Wednesday, May 4, 2011

आधुनिक

हमें पूरा भरोसा होता है
अपनी सिद्धता का
यानि अपने ज्ञान और अनुभव का
परन्तु जल्दी ही
टूटने होने लगता है वह
हमारे अपने छोटों के ही सामने
फिर वे समझने लगतेंहैं
खुद को समझदार
परन्तु जल्दी ही टूट जाता है
उन का भी भ्रम
और वे सिद्ध या अनुभवी ही
हो जाते हैं पुराने
यानि आउट डेटिड
अर्थात बीते जमाने के
जो नही है अब आधुनिक या माडर्न ||

1 comment:

प्रवीण पाण्डेय said...

आधुनिकता अधिकार दिखाती है।