नया पुराना
जिन्हें फिर से तोड़ेंगी
आने वाली पीढियां वे सोचते हैं
हम ने तोड़ दीं रूढ़ियाँ
और बना दिया नये नियम
उत्तम और सर्वोत्तम
परन्तु यह सोचना
बड़ी भूल है हमारी
क्यों कि
यही नियम ही तो बनेंगे
रूढ़ियाँ
और यही नियम बन जायेंगे
पुरानी परम्पराएं
पुरानी और दकियानूसी कह कर ||
5 comments:
समय के साथ परम्पराएँ , रूढ़ियों में बदलती जायेंगी ! यही नियम है प्रकृति का ! शुभकामनायें आपको !
आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
प्रस्तुति भी कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
कल (5-5-2011) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
अवगत कराइयेगा और हमारा हौसला बढाइयेगा।
http://charchamanch.blogspot.com/
१०० फीसदी सच ...
गोल गोल घूमती है चीज़ें ....समय का चक्र ....नया फिर पुराना बनता है ......और वही पुराना रूप बदल कर नया बनता है ....!!!
बहुत अच्छा लिखा है ...बधाई
नियमों का निर्माण, प्रथाओं का अन्त चलता रहता है बस आधार में आनन्द हो।
aaj ka vartmaan kal itihaas hi banNa hai.
yahi niyam hai.
Post a Comment