बड़ी भूख
बहुत भूखी होती है भूख
भूख से तो बहुत बड़ी भी
और डरावनी भी |
भूख जैसी हो कर भी a
कहाँ तृप्ति होती है उस की
बहुत कुछ निगल कर भी
निरंतर जलने वाली आग की तरह
जो बिना धुएं के
जलती है निरंतर
और जला कर
बनती है राख ही नही बर्फ भी
बर्फ भी ऐसी कठोर कि
पिघलती ही नही है जो
अनेकों ताप और शाप सह कर भी
अपितु बढती जाती है निरंतर
आखिर रोकना तो पड़ेगा ही इसे
बर्फ या राख बनने से पहले
No comments:
Post a Comment