Wednesday, May 5, 2010

साहित्यिक रपोर्ट


साहित्यिक व सांकृतिक संस्था "हम कलम "कि मासिक गोष्ठी गुडगाव में आयोजित हुई गोष्ठी की अध्यक्षता की जाने माने साहित्यकार शेरजंग गर्ग ने गोष्ठी के प्रथम स्तर में कहानी के विकास पर सार गर्भित चर्चा हुई तथा एक कहानी पढ़ी गई तथा कपूरथला से पधारीं आभा कुल्श्रेठने अपनी लघु कथा पढ़ी जिस कि श्रोताओं ने खूब तारीफ की
गोष्ठी के दूसरे सत्रमें काव्य पाठ का आयोजन किया गया जिस में साहित्य विदुषी चन्द्रकान्ता ने अपनी उन दिनों की रचना सुनाईजब उन्हें आतंक के कारण अपना घर छोड़ कर अपने ही देश में बेघर होना पड़ा उन की रचना में उन लाखों कश्मीरियों का दर्द व्यक्त हुआ है जो इस देश के नेताओं के कारण इस तुष्टि करनके कारण उन्हें झेलना पड़ा है कथा कार संतोष गोयल ने अपनी रचना में वर्तमान सच को बखूबी उजागर किया डॉ. वेद व्यथित ने देश की वर्तमान दशा पर मुक्तक पढ़े इन मुक्तकों में दांते वाडा वे शहीद जवानो को श्रद्धांजली दी गई हिंदी भाषा के प्रति समर्पित जापानी लेखिका डॉ.टोमोको किकुची ने अपनी हिंदी के प्रति रूचि से अवगत करवाया तथा अपने महादेवी वर्मा पर किये गये शोध दे परिचित करवाया साहित्य शिल्पी के संयोजक राजीवरंजन प्रसाद ने देश में भड़काई जा रही जातिगत भावनाओं के विरोध में कविता पढ़ी इन के साथ २ श्रीमती सुनीता शर्मा व ,राधा शर्मा ने भी काव्य पाठ किया
डॉ. वेद व्यथित

No comments: