सभी ओर चर्चे हैं धरती गर्म बहुत हो जाएगी
बर्फ पिघल जाएगी सारी बस पानी हो जाएगी
उस के बाद बहुत सा पानी धरती पर भर जायेगा
पर सोचो ये ऐसीनोबत किस के कारण आएगी
कोन सुन रहा है धरती की गर्म आह निकली कितनी
सर्पों की जिह्वा की जैसी ज्वालायें निकली कितनी
फिर भी तो पीड़ा दायी हम उत्सर्जन कर रहे यहाँ
किस के मुंह से बस कहने की बात अभी निकली कितनी
जिन पर एक निवाला ही था उस को ही छिना तुमने
तन ढकने को एक लंगोटी वह भी छिनी है तुमने
देश बचा है जैसे तैसे उस को भी गिरवी रख दो
सारा कुछ तो बेच खा गये छोड़ा ही क्या है तुमने
इसी तरह जनता का पैसा कोड़ा वोडा खायेंगे
कानूनों का लिए सहारा खूब ही उसे पचाएंगे
क्या कर लोगे उन का तो कुछ बल नही बांका होगा
अध् नंगे भूखे प्यासे वे बेचारे मर जायेंगे
कुछ महीने भी चली नही जो सडक बनाई है तुमने
रोड़ी जो लिख दी कागज में कहाँ लगाईं है तुमने
इसी तरह पुल और भवन भी तुमने खूब बनाये हैं
खा कर सारा माल देश का मौज उड़ाई है तुमने
देश हुआ आजाद तो फिर आजाद उसे रहने देते
राजनीति के हाथों लोगों को गिरवी तो मत रखते
कहीं तेलगी कहीं ये कोड़ा मुंह की रोटी छीन रहे
राजनीति यदि सेवा होती फिर ये एसा क्यों करते
सेवा सेवा की रट ने हिसेवा को बदनाम किया
खाली घर जिन के होते थे उन को माला माल किया
ये है सेवा ये उस का फल कैसी ये बेशर्मी है
शर्म करो सेवा कहने से देशद्रोह का कम किया
3 comments:
sare prashna hi thoos hai.....lekin jawabdeh prashasan hi kyon? ham kyo nahi
तथ्यों के आधार पर एक प्रभावशाली रचना है. एक सुन्दर रचना के लिए धन्यवाद.
महावीर शर्मा
देश हुआ आजाद तो फिर आजाद उसे रहने देते
राजनीति के हाथों लोगों को गिरवी तो मत रखते
कहीं तेलगी कहीं ये कोड़ा मुंह की रोटी छीन रहे
राजनीति यदि सेवा होती फिर ये एसा क्यों करते
बहुत तीखा प्रहार है आपकी कविता में .....!!
एक सशक्त और प्रभावशाली कविता .....!!
Post a Comment