स्त्री
पुरुष यानि व्यक्ति
जो सो सकता है पैर फैला कर
सारी चिंताएं हवाले कर
पत्नी यानि स्त्री के
और वह यानि स्त्री
जो रहती है निरंतर जागरूक
और देखती रहती है
आगम की कठोर
नजदीक आती परछाईं को
और सुनती रहती है
उस की कर्कश पदचापों की आह्ट
क्योंकि सोती नही है रातरात भर
कभी उद्हती रहती है
बुखार में कराहते बच्चे को
या बदलती रहती है
छोटे बच्चे के गीले कपड़े
और स्वयम पड़ी रहती है
उस के द्वारा गीले किये बिछौने पर
या गलती है हिम शिला सी
रोते हुए बच्चे को ममत्व का पय दे कर
और कभी कभी देती रहती है
नींद में बद्बदते पति यानि पुरुष के
प्रश्नों का उत्तर
क्योंकी उसे तो जागना ही है निरंतर
डॉ.वेद व्यथित
1 comment:
naari jaagati he..isiliye aaj jagat hei/ behad vicharniya rachna.
Post a Comment