Tuesday, February 23, 2010

भारत पाक वार्ता पर मुक्तक

कहाँ गये वो बोल तुम्हारे जो लाशों पर बोले थे
सबक सिखायेंगे दुश्मन को बार बार यों बोले थे
जब तक आतंकी हरकत है बात नही होगी उन से
पर इस प्रेम वार्ता के हित मंत्री जी क्यों बोले थे

शायद यद् नही रहता है मंत्री ने क्या बोला है
जब जब आतंकी हमले ने भारत का दिल तोडा है
पर ऐसे नापाक इरादों से मंत्री पर फर्क नही
क्यों की उस ने देश नही कुर्शी से नाता जोड़ा है

शायद कुर्सी तुष्टि और बस वोट सभी कुछ है इन को
चिंता क्या है इन्हें देश की कुर्सी सब कुछ है इन को
ज्यादा दिन अब दूर नही है जब ये देश बेच देंगे
इन बातों का फर्क नही है देश क्या चिंता इन को

डॉ.वेद व्यथित
१५७७ -सेक्टर ३ फरीदाबाद -१२१००४
email-dr.vedvyathit@gmail.com

No comments: