चेहरा उनका हो गया होली में बहुरंग
होली में बहुरंग हुए ही घर जा पहुंचे
घरवालों ने पूछा आये किस से मिलने
पत्नी बोली वे तो जी बाहर गये हैं
मिलने आना कल आज वे घर में नही हैं ||
ननुआ ने तो भंग चढाई धोती फाडी ललुआ ने
कर रुमाल धुतिया के भैया ताल लगाई कलुआ ने
दिल्ली चौंकी सब जग चौंका खूब सुनाई दिगिया ने
बड़ी में के गिर चरणों में धोक लगाई मनुआ ने ||
चीनी मिल रही पांच रुपैया कडुवा तेल मुफ्त में हैं
डाल मिल रही दो दो रूपियारोटी संग मुफ्त में है
कैसा सुंदर राज है भैया होली खूब मनाओ जी
हाथों को मलते रह जाओ लाली खूब मुफ्त में है ||
गोरी ने s m s भेजा आओ रंग बरसायें
बिन पानी के नीले पीले सारे रंग बरसायें
बिन पानी के भाभी देवर होली खूब मनाएं
अब तो s m s की होली फोन में खूब मनाएं ||
भाभी ने देवर को भेजा s m s का गुलाब
देवर ने भाभी पर डाला फोन में खूब गुलाल
होली के सब रंग बिखर गये हुई न शर्ट खराब
न देवर ने कोड़े खाए गाल न हुए गुलाल ||
मिस काल कर रहे हैं संदेश भेजते हैं
इ मेल से ही प्यारा सा खत भेजते हैं
अब यंत्र ही हैं साधन इस पर ही प्यार निर्भर
इस यंत्र से ही अपना वो प्यार भेजते हैं ||
डॉ. वेद व्यथित
०९८६८८४२६८८
8 comments:
सबको होली की शुभकामनायें..
शुभ होली!
सुन्दर प्रस्तुति....बहुत बहुत बधाई...होली की शुभकामनाएं....
Very Very Nice Post
होली की हार्दिक शुभकामनाएँ !
होली की हार्दिक शुभकामनाएँ !
आपकी पोस्ट आज की ब्लोगर्स वीकली मीट (३४) में शामिल की गई है /आप आइये और अपने विचारों से हमें अवगत करिए /आप इसी तरह मेहनत और लगन से हिंदी की सेवा करते रहें यही कामना है /आभार /लिंक है
http://hbfint.blogspot.in/2012/03/34-brain-food.html
बहुत सुन्दर रचना
" सवाई सिंह "
Post a Comment