Thursday, June 3, 2010

वामपंथियों की वास्तविकता
वामपंथियों ने देहली में मुसलमानों के लिए इसराइल के विरुद्ध मोर्चा निकला है
यही है इन की वास्विकता छद्म धर्मनिरपेक्षता क्योकि वेद्शों में हो रहे बरसात की तो इन्हें चिंता है वहाँ दो बूँद क्या गिरे इन के छाते खुलने में देर नही लगते परन्तु देश में हो रहे हिन्दुओं के उपर इतने अत्याचार व हमले इन आँख वाले अंधों को दिखाई नही देते है इस्लामी आतंकवाद के कारण हजारों नही लाखों हिन्दू मारा जा चुका है कश्मीर के लाखों पंडित अपने ही देश में शरणार्थी जीवन जीने को मजबूर है
वह इस इन को नही दिखाई दिया है बस दिखा है तो इसराइल का मुसलमानों पर हमला दिखाई दिया है
क्या इन्होने आजआतंकवाद के विरुद्ध मोर्चा तो दूर कभी बयान भी नही दिया तसलीमा का तो जो इन तथाकथित ध्र्निर्पेक्ष ताकतों ने हाल किया है वह भी सब को पता ही है
कैसे दोगले चरित्र के लोग है जो भारत की अस्मिता के विरुद्ध अभियान चलाये हुए है जनता को इन की वास्विकता जननी ही चाहिए
डॉ वेद व्यथित

4 comments:

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

yahI doharA charitra hai inka...

honesty project democracy said...

ढोंगी और झूठे को वही दिखाई देता है जिसमे उसका अपना स्वार्थ होता है ,जनहित या दुसरे के दुःख से उसका कुछ भी लेना देना नहीं रहता है | ये सारे विपक्षी ऐसे ही है ,अगर इनका जनहित से वास्ता होता तो देश का ये हाल न होता |

जीत भार्गव said...

A good view. Comuunists of india are blood-sucker pests. We have to create a effective pesticedes /insecticides for them. Becuase they don'nt care about India.

aarya said...

सादर वन्दे !
अरे आप किनकी बात कर रहे हैं, यही तो पोषक है मुस्लिम व नक्सल आतंकवाद के | असली देशद्रोही तो यही वामपंथी और कथित मानवाधिकारवादी ही हैं, आज अगर भारत इजराईल जैसे कदम उठा ले तो ये सारा आतंकवाद समाप्त हो जाये और इन कमीनो की दुकाने भी बंद हो जाये लेकिन क्या करें वहाँ भी यही बैठे हैं |
रत्नेश