पुरुष यानि व्यक्ति
जो सो सकता है पैर फैला कर
सारी चिंताएँ हवाले कर
पत्नी यानि स्त्री के
और वह यानि स्त्री
जो रहती है निरंतर जागरूक
और और देखती रहतीहै
आगम कि कठोर
नजदीक आती परछाईं को
और सुनती रहती है
उस कि कर्कश पदचापों कि आहट
क्यों कि सोती नही है वह रात रात भर
कभी उडाती रहती है सर्दी में
बच्चों को अपनी ह्रदय अग्नि
और कभी चुप करती रहती है
बुखार में करते बच्चे को
या बदलती रहती है
छोटे बच्चे के गीले कपडे
और स्वयम पडी रहती है
उस केद्वारा गीले किये पर
या गलती है हिम शिला सी
रोते हुए बच्चे को ममत्व कापय दे कर
और कभी कभी देती रहती है
नींद में बडबदाते पीटीआई यानि पुरुष के
प्रश्नों का उत्तर
मैं क्यों कि उसे तो जागना ही निरंतर है
जो सो सकता है पैर फैला कर
सारी चिंताएँ हवाले कर
पत्नी यानि स्त्री के
और वह यानि स्त्री
जो रहती है निरंतर जागरूक
और और देखती रहतीहै
आगम कि कठोर
नजदीक आती परछाईं को
और सुनती रहती है
उस कि कर्कश पदचापों कि आहट
क्यों कि सोती नही है वह रात रात भर
कभी उडाती रहती है सर्दी में
बच्चों को अपनी ह्रदय अग्नि
और कभी चुप करती रहती है
बुखार में करते बच्चे को
या बदलती रहती है
छोटे बच्चे के गीले कपडे
और स्वयम पडी रहती है
उस केद्वारा गीले किये पर
या गलती है हिम शिला सी
रोते हुए बच्चे को ममत्व कापय दे कर
और कभी कभी देती रहती है
नींद में बडबदाते पीटीआई यानि पुरुष के
प्रश्नों का उत्तर
मैं क्यों कि उसे तो जागना ही निरंतर है
3 comments:
बहुत सुन्दर रचना है ... स्त्री व्य्था को लेकर पुरुष मन में आ रहे बदलाव का स्वागत है... फिर भी इससे कहीं आगे जाकर सोचने की जरूरत है ... दुखी केवल स्त्री ही नहीं है ... पुरुष के भी दुःख हैं ... संस्कारबद्ध मानसिकता से मुक्त चिंतन की जरूरत है... बहुत कुछ अनर्गल चला जा रहा है जिसे प्रश्नों में घेरे जाने की जरूरत है हमने जिन्दगी की सड़क पर बहुत बहुत अनावश्यक स्पीड ब्रेकर बना डाले है
kavita mein 'yani', 'kyonki' jaise shabdon ke pryog se bachna chahiye
Ofcource the secrifice given by woman in upbringing is supreme,this is very well nareted in kavita.But male has his own arena of challenges,in today scenario necessity is to work in mutual co operation.
such heart touching poems give message of passionate feelings of NAARI.
DESH PAUL
kya bekaar si kavita likh di. samaj hi nhi aai
Post a Comment