शीत की भयंकरता
इस तरह हाड तोड़ सर्दी ने
कर दिए थे सारे उत्साह ठंडे
जमने लगे थे सम्बन्ध
परन्तु फिर भी श्न्वास की ऊष्मा
उर्जावान बनाये हुए थी उन्हें
नही तो शीत ने कहाँ कसर छोड़ी थी जमा देने में
अब तो बस एक ही प्रार्थना है
उर्जावान व गतिवान बने रहें यह श्न्वास
जिस से बचा रहे यह अस्तित्व
इस भयंकर शीत में ||
आग
जब तक आग रहेगी तुम्हारे अंदर
तब तक ही जलते रहोगे तुम
या यह आग तब तक जलाएगी तुहें
जब तक शेष रहेगी तुम्हारे भीतर
यदि यह आग ही बुझ गई तो
पूरी तरह समाप्त हो जायेगा
तुम्हारा अस्तित्व
आग के न रहने पर
इस लिए सहेजे रहो
अपनी अग्नि को किसी तरह निरंतर
शनै:शनै: जलाने के लिए ||
3 comments:
दोनों सी विपरीत पर अन्तर्निहित एकरूपता है दोनों में।
srdi ke mahol ki prasngik rchnaa ke liyen badhaai .akhtar khan akela kota rajasthan
दोनों रचनाएँ गहन बात कह रही हैं ..
Post a Comment